लखनऊ : (मानवी मीडिया) भीषण गर्मी और उमस के कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। जो पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए 24 जुलाई को 28284 मेगावाट तक पहुंच गयी है। इस मांग को भी ऊर्जा विभाग ने विद्युत कर्मियों के प्रयासों से सकुशल पूरा किया है। इसके पहले 23 जुलाई को 28043 मेगावाट, 22 जुलाई को 27622 मेगावाट विद्युत मांग को पूरा किया गया है।
उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विद्युत कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि विद्युत व्यवधानों को शीघ्र ठीक करें। वहीं उपभोक्ताओं से बिजली के संयमपूर्ण उपयोग करने को भी कहा है। यह कहना है प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को कहा कि जनता से बिजली के बचत में भी सार्थक सहयोग देने तथा समय से बिलों का भुगतान करने को कहा है, जिससे कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं सक्रियता बहुत जरूरी है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाय। कहीं से भी उपभोक्ताओं की शिकायतें आ रही हों, उसका त्वरित संज्ञान लेकर निदान किया जाय। इस समय आंधी-पानी के कारण पेड़ों के गिरने आदि से तथा लोड बढ़ने से तारों के टूटने, जम्फर और फ्यूज के उड़ने से भी विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है, ऐसी शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर आपूर्ति बहाल करें।
उन्होंने कहा कि बरसात में अधिकांशतः खम्बों, लटकते तारों, ट्रांसफार्मर और उसकी सुरक्षा जाली, बाक्सों में करंट उतरने का खतरा होता है। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में ऐसे उपकरणों में करंट उतरने की जांच कराएं तथा उसको तत्काल ठीक कराएं। साथ ही लोगों को ऐसे उपकरणों से दूर रहने के लिए जागरूक भी करें।
उन्होंने लो-वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने तथा अचानक से आने वाले हाई-वोल्टेज को भी नियंत्रित करने का प्रयास करें, जिससे कि उपभोक्ताओं को नुकसान न हो सके। उन्होंने विद्युत कर्मियों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए की गयी व्यवस्था का पूर्णतया पालन करने तथा विद्युत फाल्ट व लाइन पर कार्य करने वाले कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा।