लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के वजीरगंज इलाके में सड़क धंसने का मामला सामने आया है। जिसके चलते आस पास के तीन मकान खाली कराये गये हैं। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले एक इमारत के निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई हुई थी। इसी बेसमेंट के आसपास की बारिश के चलते सड़क धंस गई है। जिसके कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, बुधवार को सुबह हुई तेज बारिश के बाद वजीरगंज इलाके में एक सड़क धंस गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। स्थलीय निरीक्षण कर इलाके में जिन तीन मकानों पर खतरा मंडरा रहा था, पुलिस ने उसकों खाली करा दिया है।
वजीरगंज पुलिस की माने तो गोलागंज इलाके में करीब 7 महीने पहले एक बेसमेंट खोदा गया था। उसके बाद से वहां गड्डा बन गया है। बारिश की वजह से अगल बगल की मिट्टी धंस गई। जिसके कारण तीन मकान खतरे की जद में आ गये थे। हादसे की आशंका को देखते हुये मकान खाली करा दिये गये हैं।