महाकुंभ को भव्‍य बनाने की तैयारी, मेले में दिखेगी पेरिस और लंदन की झलक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 28, 2023

महाकुंभ को भव्‍य बनाने की तैयारी, मेले में दिखेगी पेरिस और लंदन की झलक


(मानवी मीडिया) : 
गंगा, यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती के पावन तट पर आध्‍यात्मिक समागम होगा. महाकुंभ तैयारी की रूपरेखा अभी से तैयार होने लगी है. महाकुंभ को भव्‍य बनाने के लिए प्रयागराज में स्ट्रीट वेंडिंग जोन का कायाकल्प इसी का एक हिस्सा है जिसमें पहली बार पेरिस और लन्दन की स्ट्रीट वेंडिंग जोन की झलक देखने को मिलेगी.

कुम्भ मेला प्रशासन ने इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुम्भ मेला प्रशासन इसे लेकर नयी व्यवस्था लागू करने जा रहा है. 

प्रयागराज शहर से कुम्भ मेला क्षेत्र में पहुचने के पहले देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को स्ट्रीट वेंडिंग की विश्व स्तरीय व्यवस्था देखने को मिले, इसे लेकर प्रशासन ने रोड मैप तैयार कर लिया है.

कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद बताते हैं कि शहर में स्वच्छता के साथ स्ट्रीट वेंडिंग व्यवस्था में बड़े बदलाव कर इसे अलग स्वरूप दिया जा रहा है. 

सुनियोजित स्ट्रीट वेंडिंग ज़ोन से से जहां एक तरफ शहर में सड़कों के अतिक्रमण की समस्या से भी निजात मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ शहर में स्वच्छता की स्थिति भी बेहतर होती है.

Post Top Ad