लखनऊ: (मानवी मीडिया) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का स्क्रूटनी का परिणाम तैयार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से स्क्रूटनी का परिणाम आगामी 6 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से बोर्ड के सभी क्षेत्रीय सेंटर बरेली, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, वारणसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
बताया जा रहा है कि 24557 स्टूडेंट ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इसमें हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट दोनों के छात्र शामिल हैं। स्क्रूटनी का परिणाम देखने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर स्क्रूटनी रिजल्ट पर क्लिक कर अपना रोल नंबर दर्ज करें और परिणाम सामने होगा।