बागपत : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री जी... आपकी योजना का अन्न सड़ गया जबकि गरीब इंतजार करते रह गए। यह हाल जनपद बागपत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का है। जहां पर योजना के तहत जनपद बागपत में 398 राशन की दुकानों को आवंटित किए गए चावल का है। पिछले छह माह से चावल डंप होने के कारण अधिकांश जगहों पर इसके सड़ने की बात सामने आ रही है।
जनपद में ही राशन की दुकानों पर 119400 क्विंटल चावल पिछले छह माह से डंप है। इसमें से अधिकांश चावल अब सड़ने की स्थिति में है। खास बात यह है कि जिम्मेदारों से लेकर कोटेदार तक इस पर चुप्पी साधे हैं। कोरोना महामारी के दौर में कोई भी भूखा न रहे इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का संचालन शुरू किया गया था।