गरीब करते रहे इंतजार, गोदामों में सड़ा लाखों क्विंटल चावल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 17, 2023

गरीब करते रहे इंतजार, गोदामों में सड़ा लाखों क्विंटल चावल



बागपत : (मानवी मीडियाप्रधानमंत्री जी... आपकी योजना का अन्न सड़ गया जबकि गरीब इंतजार करते रह गए। यह हाल जनपद बागपत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का है। जहां पर योजना के तहत जनपद बागपत में 398 राशन की दुकानों को आवंटित किए गए चावल का है। पिछले छह माह से चावल डंप होने के कारण अधिकांश जगहों पर इसके सड़ने की बात सामने आ रही है।

जनपद में ही राशन की दुकानों पर 119400 क्विंटल चावल पिछले छह माह से डंप है। इसमें से अधिकांश चावल अब सड़ने की स्थिति में है। खास बात यह है कि जिम्मेदारों से लेकर कोटेदार तक इस पर चुप्पी साधे हैं। कोरोना महामारी के दौर में कोई भी भूखा न रहे इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का संचालन शुरू किया गया था।

दिसंबर 2022 से यह योजना बंद कर दी गई। जब योजना बंद की गई तब तक जनपद के 398 कोटेदार चावल का उठान कर चुके थे। योजना पर रोक लगने के कारण कोटेदारों ने इसका वितरण नहीं किया। दिसंबर के बाद से उक्त योजना को लेकर शासन स्तर से कोई नए निर्देश जारी नहीं हुए। साथ ही उठान हो चुके चावल के निस्तारण को लेकर भी निर्देश नहीं जारी किए गए।

ऐसे में अधिकांश स्थानों पर यह चावल खराब हो रहा है। क्योंकि कोटेदारों के पास ऐसे गोदाम नहीं होते हैं जहां छह छह माह तक चावल सुरक्षित रह सकें। माना जा रहा है कि लगभग सभी जगह यह चावल खराब हो रहा है।

Post Top Ad