नई तकनीक से आंखों के इलाज की बारीकियां सीखने पीजीआई में जुटेंगे डॉक्टर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 14, 2023

नई तकनीक से आंखों के इलाज की बारीकियां सीखने पीजीआई में जुटेंगे डॉक्टर


लखनऊ : (मानवी मीडिया एसजीपीजीआई में दो दिवसीय स्नातकोत्तर शिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 15 और 16 जुलाई से आयोजित होने वाले इस जानकारीपूर्ण और इंटरैक्टिव पाठ्यक्रम का आयोजन यूपी राज्य नेत्र विज्ञान सोसायटी और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के ऑप्थैलमौलाजी विभाग संयुक्त रूप से करा रहा है। 

एसजीपीजीआई के ऑप्थैलमौलाजी विभाग की डॉ. रचना अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय स्नातकोत्तर शिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन विशेषकर एमएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए हो रहा है। जिसमें यूपी से पीजी छात्र व संकाय सदस्य हिस्सा लेंगे। अभी तक करीब 110 से अधिक पीजी छात्रों और नेत्र विज्ञान के 60 संकाय ने अपना पंजीकरण करा लिया है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे पाठ्यक्रम के आयोजन सचिव एसजीपीजीआई स्थित ऑप्थैलमौलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास कनौजिया हैं। 15 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाले 2 दिवसीय पाठ्यक्रम में व्याख्यान, इंटरैक्टिव केस चर्चा और नेत्र विज्ञान मशीनरी पर व्यावहारिक कार्यशाला शामिल होगी, 

जो प्रतिभागियों को अत्याधुनिक व्यावहारिक प्रदर्शन का उपयोग करने मे सक्षम बनाएगी। ये कार्यक्रम नेत्र शिक्षा और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Post Top Ad