कर्नाटक : (मानवी मीडिया) विधानसभा के अंदर नमाज के लिए एक अलग कमरा बनाए जाने को लेकर झारखंड में एक मामला चल रहा है। इस बीच कर्नाटक में भी एक विधायक ने सभापति के सामने कुछ ऐसी ही मांग रख दी।
जनता दल (सेक्युलर) के विधान परिषद सदस्य (MLC) बीएम फारूक ने उच्च सदन के सभापति को पत्र लिखकर कर्नाटक विधानसभा में मुसलमानों के लिए एक अलग कमरा बनाने का अनुरोध किया है।
हालाँकि, चेयरमैन ने नमाज अदा करने के लिए एक कमरे के उनके अनुरोध का जवाब नहीं दिया है। मगर कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने सदन में बोलते हुए कहा कि वह सभापति और हितधारकों के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे और मांग पर निर्णय लेंगे।
फारूक ने मांग करते हुए कहा था, मैंने नमाज के लिए एक कमरा मांगा क्योंकि सदन में बहस में ज्यादातर देरी होती है और हम बाहर जाकर नमाज नहीं पढ़ पाते। मैं हर दिन नमाज पढ़ता हूं। ऐसे में हमें यहीं एक कमरा मिले। फारुक का दावा है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।