नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन विधानसभा में बीजेपी ने तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग की साथ ही महा गठबंधन सरकार को घेरा है। तो वही महागठबंधन विधान मंडल दल की बैठक में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला है।
बैठक में नीतीश कुमार आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो खींचने पर पड़ा के सूत्रों के मुताबिक नीतीश के आरोपों पर सुनील सीख भड़क गए और उठकर जवाब देने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीच-बचाव करना पड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ना सिर्फ आरजेडी सुनील सिंह पर बल्कि कांग्रेस और अपनी पार्टी के कुछ विधायकों पर भी नाराज दिखे।
उन्होंने बीजेपी के नेता अमित शाह के साथ तस्वीर खींचने को लेकर सुनील कुमार की भी क्लास लगाई हालांकि इस दौरान सुनील सिंह तीखे तेवरों में जवाब देते हुए नजर आए स्थिति बिगड़ता देख तेजस्वी यादव आगे आए। और उन्होंने मामले को संभाला और अपने एमएलसी सुनील कुमार को शांत कराया।