लखनऊ (मानवी मीडिया) स्मार्ट सिटी लखनऊ की बदहाल तस्वीरें बीते 24 घंटे में आधा दर्जन से ज्यादा सीवर लाइन वाली जगहों पर सड़कें धंस गई सीवर लीकेज के कारण अधिकांश जगहों पर सड़कें धडकने की घटनाएं सामने आई हैं बीते 24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों में सड़क धंसने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं वजीरगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर अस्पताल के पास सड़क धंसी सड़क धंसने से कार गड्ढे में समा गई जिसको कई सियासी नेताओं ने ट्वीट किया गुईंन रोड पर सीवर लीकेज के कारण कई मकान चपेट में आ गए आशियाना थाना क्षेत्र में सीवर के पास सड़क थक गई घंटों बाद बाइक को सीवर से निकाला गया बाइक सवार को चोटे आई अस्पताल भेजा गया पीजीआई थाना क्षेत्र में सीवर चोक होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया जिसके कारण वाहन चालक को दिखाई नहीं दिया और गाड़ी नाले में पलट गई आशियाना के स्मृति उपवन के पास नाला चोक सड़क पर भरा पानी ,पकरी पुल के पास नहर की समय पर सफाई ना होने से पानी भर रहा सड़क पर,हजरतगंज गोखले मार्ग पर सीवर व पाइप लाइन लीकेज के कारण सड़क धंसी
सड़क धंसने के कारण हो सकता था बड़ा हादसा एनेक्सी व योजना भवन के पास सीवर चोक होने के कारण लोगों के घरों में भर रहा सीवर का पानी ,गोलागंज इलाके में सीवर लीकेज के कारण सड़क धंसने के कगार पर ऐशबाग इलाके में सीवर व नाला चोक होने के कारण पानी सड़क व स्कूलों में भरा