नोएडा : (मानवी मीडिया) बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान पर बवाल मच गया है. नोएडा में कथा के दौरान महिलाओं के संबंध में दिए बयान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान बेहद घटिया और महिलाओं के लिए अपमानजनक है.
बल्कि उनके इस बयान के बाद लोग महिलाओं के लिए भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग से इस बयान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है.
बता दें कि बागेश्वर महाराज बीते सप्ताह नोएडा में कथा करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि शादी शुदा स्त्री की दो पहचान होती है. पहला मांग में सिंदूर और दूसरा गले का मंगल सूत्र. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो, तो समझिए कि प्लॉट खाली है.
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने उनके इसी बयान को अंडरलाइन करते हुए हुए महिला आयोग को शिकायत दी है. कहा कि कोई महिला प्लाट नहीं होती.