सीसीटीवी की स्थापना के लिए डीजीपी मुख्यालय ने जारी की एसओपी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 11, 2023

सीसीटीवी की स्थापना के लिए डीजीपी मुख्यालय ने जारी की एसओपी


लखनऊ : (मानवी मीडियाडीजीपी विजय कुमार ने आपरेशन दृष्टि के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी से निगरानी कर अपराध नियंत्रण तथा घटनाओं के अनावरण में उनका उपयोग किया जा सकता है। इससे बेहतर पुलिसिंग करते हुये जनसामान्य खासकर महिलाओं में और सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकती है।

डीजीपी ने कहा कि कैमरों के फुटेज का अपराधिक घटनाओं के अनावरण में प्रयोग हो सकेगा। वहीं निर्दोष व्यक्तियों को चिन्हित करने और वास्तविक अपराधी की खोजने में मदद मिलेगी। 

सेफ सिटी एवं स्मार्ट सिटी में लगने वाले कैमरों के साथ जुड़कर गहन निगरानी हो सकेगी। इसके लिए समाज के विभिन्न वर्गों के संभ्रांत एवं सक्षम व्यक्तियों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अभियान में सहभागिता की अपील की जाए। मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।


Post Top Ad