नई दिल्ली (मानवी मीडिया) भजनपुरा इलाके में सड़क पर बनी मजार और मंदिर को PWD ने हटा दिया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही. इसके अलावा पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की गई. जिससे कोई ऐसी घटना न हो, जिससे माहौल खराब हो.
वहीं मंदिर हटाने से पहले एडीसीपी सुबोध अग्रवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मूर्ति को पूरे सम्मान के साथ हटाया गया, बाद में मंदिर हटाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
दरअसल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में लोक निर्माण विभाग की तरफ से डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बीच सड़क पर मजार और किनारे पर मंदिर बना हुआ था. जिसको लेकर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी.
मजार और मंदिर को हटाने के लिए प्रशासन से लगातार मांग की जा रही थी. रविवार को प्रशासन ने दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.