(मानवी मीडिया) : बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आती रहती हैं. इस बार उन्होंने करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर टिप्पणी कर दी है.
लंबी-चौड़ी पोस्ट में कंगना ने करण पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं जो कि सही नहीं. बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं.
कंगना ने शेयर की पोस्ट
कंगना ने लिखा- भारतीय ऑडियन्स तीन घंटे की फिल्म देख रही है और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना चल रहा है लेकिन करण को 250 करोड़ फिल्म से बनाने की क्या जरूरत है? करण जौहर, तुम्हें शर्म करनी चाहिए, खुद को भारतीय सिनेमा का शहंशाह बताने के लिए.
अपने फंड्स को वेस्ट मत करो, वैसे ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री परेशानी में चल रही है. नए और टैलेंटेड फिल्ममेकर्स को फिल्में बनाने दो. ऑडियन्स को तुम अब बेवकूफ नहीं बना सकते हो.