हरियाणा के रहने वाले राजकुमार 1.5 कुंतल के रथ पर हरिद्वार से 51 लीटर गंगाजल लेकर गोरखपुर जा रहे हैं। राजकुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी उम्र के लिए पैदल गोरखपुर के लिए निकले हैं।राजकुमार गोरखनाथ मंदिर में जल चढ़ा कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेंगे।
बस्ती का एनएच-28 इन दिनों बोल बम के जयकारे से गूंज रहा है। कांवड़िये अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों के बीच चल रहे हरियाणा के राजकुमार पर जब लोगों की नजर पड़ी तो सभी हैरान रह गए।डेढ़ कुंतल का रथ और रथ पर 51 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से पैदल चल कर राजकुमार गोरखपुर जा रहे हैं।वहां राजकुमार सीएम योगी की लम्बी उम्र की प्रार्थना के लिए जल चढ़ाएंगे।
राजकुमार ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर 15 तारीख तक पहुंचने का बीड़ा उठाया है। नेशनल हाईवे पर राजकुमार के जज्बे को देखते हुए लोग जगह-जगह सेवा करते दिखे।राजकुमार का मानना है कि गुरु के मान सम्मान में लिया गया यह संकल्प पूर्ण होगा और वह 15 तारीख को जल लेकर गोरक्षनाथ मंदिर पर पहुंच जाएंगे।
राजकुमार ने बताया कि 16 जून को हरिद्वार से गंगाजल लेकर वह गोरखपुर के लिए निकले थे।हरिद्वार और गोरखपुर के बीच की दूरी 800 किलोमीटर से भी अधिक है,जिसमें वह 740 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।अब मात्र 60 किलोमीटर की दूरी और बची है, जिसके बाद वह 15 जुलाई को तेरस के दिन भगवान गोरखनाथ को जलाभिषेक करेंगे और सीएम योगी की लंबी उम्र की कामना करेंगे।