नकली कफ सिरप को बेच रहे थे असली बार कोड में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 9, 2023

नकली कफ सिरप को बेच रहे थे असली बार कोड में


आगरा : (मानवी मीडिया)  नकली दवाओं की फैक्ट्रियों में छापे की कार्रवाई के बाद जाे जानकारी सामने आई है, उससे औषधि विभाग के साथ ही पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। बिचपुरी की फैक्ट्री में एल्प्रासेफ और एल्जोसेफ की ढाई लाख गोलियाें का उत्पादन किया किया जा रहा था। जिन्हें विजय गोयल अपने नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय बाजार और राज्यों के अलावा बांग्लादेश में खपा रहा था।  

वहीं, सिकंदरा की फैक्ट्री में बन रहे नकली कफ सिरप को असली बार कोड में बेचा जा रहा था। औषधि विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं कि नकली कफ सिरप पर असली बार कोड कैसे आया। रैकेट के सरगना विजय गोयल की गिरफ्तारी के बाद इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। पुलिस ने छापे में आठ लाख रुपये भी बरामद किए हैं।  

नरेंद्र शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसका काम सिर्फ माल तैयार करना था। 

Post Top Ad