लखनऊ (मानवी मीडिया)देश में अपनी अनूठी पहचान बना रही उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज डाक्टरों के एक शिष्टमंडल ने अपने भ्रमण के दौरान इसकी बनावट और इसके बदलते स्वरूप की जमकर सराहना की। इस मौके पर डाक्टरों ने कहा, यहां आने के बाद यूपी विधानसभा के प्रति हम सबकी पूरी तरह से धारणा बदल गयी है। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि यूपी विधानसभा अन्य राज्यों से बेहतर है।
कार्यक्रम के संयोजक डा0 ऋषि शुक्ला ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जब इस बात की जानकारी उन्हंे दी कि उनकी विधानसभा में एक से बढ़कर एक शिक्षित विधायक है। जिनमें डाक्टर, इंजीनियर, एमबीए, पीएचडी, विधि स्नातकों के अलावा प्रशासनिक सेवा से जुडे़ रहे विधायक भी हैं। तो हम लोगों को बड़ा अचरज हुआ। इसके बाद राजनीति के प्रति जो अब तक मन में भाव था, वह यहां आने के बाद पूरी तरह बदल गया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा को अब तक टेलीविजन पर ही देखा था पर यहां आने के बाद जब इसके गौरवशाली इतिहास और इसके आधुनिक स्वरूप को देखा तो हम सब को बेहद गर्व का अनुभव हुआ है कि विधानसभा में ऐतिहासिकता के साथ तकनीक का भी सम्मिश्रण है।
डा0 शुक्ला ने कहा कि व्यावसायिक व्यस्तता के कारण हम लोग अब तक यह समझते थे कि विधानसभा अध्यक्ष एक दल विशेष का होता है लेकिन यहां देखा कि सतीश महाना जी के हर एक दल के विधायक से आत्मीय सम्बन्ध हैं। श्री महाना ने उन्हें बताया कि यह विधानसभा प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों की विधानसभा है और सभी 403 विधायक हमारे अपने विधायक हैं।इस मौके पर डा0 बृजमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश रिसर्च सोसाइटी फार स्टडी आफ डायबटीज ने एक रिसर्च किया है। जिसके आधार पर डायबटीज के बढते असर को रोका जा सकता है। इसमें सरकार के सहयोग की आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने इस रिपोर्ट के आधार पर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से सोसाइटी को सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे एक प्रपोजल की मांग की है।
इस अवसर पर कानपुर से आई डा0 संगीता शुक्ला ने कहा कि उन्होंने यहां पर हेलीकाप्टर राइडिंग करने के साथ ही लाइट एंड साउंड सिस्टम देखा। साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सेल्फी फोटो भी खिचवाई।
डाक्टरों के इस दल में सोसाइटी के अध्यक्ष डा0 मनोज श्रीवास्तव, सचिव डा0 अनुज महेश्वरी, डा0 ए0 के0 तिवारी, पूर्व सचिव डा0 नरसिंह वर्मा वाराणसी से आए पदमश्री डा0 कमलाकर त्रिपाठी, डा0 अनुभा वर्मा, डा0 साजिद अंसारी, गोरखपुर के डा0 आलोक गुप्ता,नोएडा के डा0 सौरभ श्रीवास्तव व डा0 अमित गुप्ता डा0 रत्ना भाटिया और डा0 शरद वर्मा शामिल थे।डाक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से आज हम लोगों को उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण करने का सुअवसर मिला। इसके लिए हम सब आपके आभारी हैं।
आये हुए प्रतिनिधिमंडल के भ्रमण के दौरान विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।