राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का सम्मेलन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 20, 2023

राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड का सम्मेलन


लखनऊ : (मानवी मीडिया व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और नोएडा विधायक पंकज सिंह शामिल हुए। इसके अलावा सम्मेलन में प्रदेश के सभी व्यापारी संघ, व्यापार मंडल और उनके नेता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। 

सम्मेलन के दौरान सभी व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी से चर्चा की। वहीं चेयरमैन सुनील सिंघी और व्यापारी नेताओं ने जीएसटी, व्यापारी सुरक्षा, व्यापारी नीति आयोग का गठन, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा, कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन, कामर्शियल हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, टेस्ट लैब, ई कॉमर्स नीति, ई-कॉमर्स पोर्टल जैसी मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपा। 

जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा। साथ ही  आवास विकास ने इंदिरानगर एवं राजाजीपुरम में चल रही सीलिंग की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है। वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी से संबंधी जितनी भी समस्याएं है। उनका सरलीकरण कराया गया है और इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही जीएसटी काउंसिल से पान मसाला पर लगे टैक्स को लेकर वार्ता चल रही है। जिसके नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे।

Post Top Ad