दरभंगा : (मानवी मीडिया) बिहर के दरभंगा में हो रही तेज बारिश से जहां एक तरफ लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बता दें कल देर रात से हो रही तेज बारिश ने दरभंगा नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल के रख दी है। तेज बारिश से नगर निगम सहित उसके ज्यादातर वार्ड जलमग्न हो गए हैं। सभी वार्डों की सड़कों पर 1 से 2 फीट पानी भर गया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल DMCH भी तालाब में तब्दील हो गया है।
बता दें उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग स्त्री रोग विभाग सहित पूरा परिसर पानी से जलमग्न हो गया है। जलभराव की वजह से इलाज वहां कराने पहुंचे मरीज, उनके परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में चारों तरफ जलभराव होने के कारण नाले का गंदा पानी आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग सहित कई वार्डो में घुस गया है।