नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन 2023 कांफ्रेंस का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कान्फ्रेंस में कई कंपनियां आई हैं. मैं यहां आई सभी कंपनियों को स्वागत करता हूं. इस क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है.
मैं सबसे आग्रह करूंगा खास कर युवा पीढ़ी से कि वो इस प्रदर्शनी में आएं और देखें कि दुनिया में इस नई तकनीक ने क्या ताकत पैदा की है उसे समझें और जानें.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग सवाल कर रहे थे कि इस सेक्टर में क्यों इंवेस्ट करना चाहिए, अब एक साल के बाद सवाल बदल गया है. अब लोग कह रहे हैं वाय नॉट इंवेस्ट.ये सिर्फ सवाल नहीं बदला है ये हवा का रुख भी बदला है. औऱ ये आप सबने बदला है,
आपके प्रयासों से बदला है. मैं यहां मौजूद सभी कंपनियों का अभिनंदन करता हूं. आपने भारत की एस्पीरेशंस के साथ अपने फ्यूचर को जोड़ा है. आपने भारत के सामर्थ्य के सात अपने सपनों को जोड़ा है. और भारत किसी को भी निराश नहीं करता है.