(मानवी मीडिया) तमिलनाडु पुलिस के लिए शुक्रवार (7 जुलाई) का दिन बहुत ही पीड़ादायक रहा. सुबह-सुबह एक बुरी खबर ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया. कोयंबटूर के डीआईजी ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डीआईजी की मौत से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. आत्महत्या किन कारणों से की है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.
सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, डीआईजी विजय कुमार शुक्रवार की सुबह टहलने निकले थे. तभी वो रेस कोर्स के अपने कैंप ऑफिस पहुंचे और वहां पर मौजूद अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से रिवॉल्वर लेकर अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
जिसपर वहां मौजूद अधिकारी और पुलिस कर्मी दौड़कर अंदर पहुंचे. जहां डीआईजी सी. विजय कुमार खून से लथपथ पड़े हुए थे, लेकिन उनके शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी पहुंच गए. आनन-फानन में डीआईजी को कोयंबटूर के मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.