रिश्वत मांगने पर कानूनगो व अनुसेवक नपे, मंडलायुक्त ने किया सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 16, 2023

रिश्वत मांगने पर कानूनगो व अनुसेवक नपे, मंडलायुक्त ने किया सस्पेंड


लखनऊ : (मानवी मीडिया मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को मोहनलालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सुनवाई के दौरान कानूनगो अब्दुल मन्नान की अवैध वसूली की लोगों ने शिकायत की। 

ग्राम शाह मोहम्मदपुर निवासी शिकायतकर्ता रेखा रावत ने मंडलायुक्त को बताया कि भूमि पैमाइश के लिए अनुसेवक राम किशोर ने 35 हजार रुपये घूस ली। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कानूनगो और अनुसेवक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को शिकयतकर्ता ने बताया कि दाखिल खारिज में बयान दर्ज कराने को लेकर लेखपाल महताब अली ने भी पैसे की मांग की। मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को प्रकरण की जांच कराके दोषी पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाआ व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। ग्राम सूसामऊ के लेखपाल राजेन्द्र द्वारा अवैध प्लाटिंग कब्जा मुक्त न कराये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए निर्देशित किया। 

मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज को नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Post Top Ad