कानपुर : (मानवी मीडिया) जेके कैंसर अस्पताल कानपुर में प्रदेश के 16 जिले के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. जहां एक ओर जेके कैंसर अस्पताल एडवांस उपकरणों की कमी झेल रहा है.
तो वही अब यहां पर दवाइयों की भी कमी होने लगी है. कई जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म हो गया है और कुछ दवाओं का स्टॉक कुछ ही दिन के लिए बचा है.
अगर उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से दवा नहीं आई तो मरीजों को दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर के चक्कर लगाने पड़ेंगे. वहीं दवाओं की इस कमी को लेकर कैंसर संस्थान के निदेशक ने पत्र भी लिखा है. जिसमें आपूर्ति पूरी किए जाने के लिए कहा है.
जेके कैंसर संस्थान कानपुर मेंयूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन दवाओं की सप्लाई करता है. वहीं पिछले 3 सालों से सरकारी अस्पतालों में नियम हो गया है. जिसमें अपने बजट से 20% की धनराशि दवाइयों पर संस्थान खर्च कर सकते हैं.
इसके अलावा दवाइयों की पुलिस अप्लाई यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन करता है. वहीं अब कानपुर के जेके कैंसर अस्पताल में दवाइयों का स्टॉक बेहद कम बचा है.