लखनऊ : (मानवी मीडिया) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में यूपी सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण पेश किया गया। जिसकी सराहना करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक मॉडल के तौर पर पूरे देश में लागू करने की बात कही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ
उन्होंने कहा कि यूपी में हर हफ्ते प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य मेला लगता है। इसमें ढाई से तीन लाख गरीब लोगों का इलाज होता है। इस मॉडल को हम पूरे देश में लागू करेंगे ताकि सारे देश में भी हर सप्ताह स्वास्थ्य मेला लगाया जाए। सरकार ने टीकाकरण के लिये ‘डिजिटल प्लेटफार्म’ बनाया है जो बहुत अच्छा है। सभी अस्पतालों में आपरेशन थियेटरों का कितना इस्तेमाल हो रहा है,
इसकी सूचना के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। इसे हम राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को राज्य सरकार ई-रुपी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धन दे रही है। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। ई-रुपी योजना को भी हम पूरे देश में लागू करेंगे।
इसके अलावा बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने और आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी चर्चा हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत सरकार का पैसा हेल्थ सेक्टर में राज्य सरकार अच्छे से उपयोग कर पाए। राज्य में योजनाओं का दो सेक्टर में अच्छी तरह इंप्लीमेंट होना चाहिए। पहला सर्विस सेक्टर और दूसरा इन्फ्रास्ट्रक्चर। ऐसे में इंपेनलमेंट हॉस्पिटल के साथ मीटिंग करके अच्छे अस्पतालों को बुलाकर आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए।
जितना ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट होगा उतना पेशेंट को संतुष्टि भी होगी और सरकार का बर्डन भी कम होगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में हर महीने पीएम और सीएम योगी का हेल्थ सेक्टर में हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात का कार्यक्रम आयोजित हो। इससे एक अच्छा संदेश जाएगा और लोगों तक हेल्थ से जुड़ी योजनाएं पहुंच सकेंगी।