लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के लिए फिर से खोला जाएगा रूमी दरवाजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 19, 2023

लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के लिए फिर से खोला जाएगा रूमी दरवाजा

 

लखनऊ (मानवी मीडिया): मोहर्रम के दौरान धार्मिक जुलूसों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए लखनऊ का प्रतिष्ठित रूमी दरवाजा दो दिनों के लिए फिर से खुलेगा।

मरम्मत कार्य के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा गेट के माध्यम से यातायात रोक दिया गया था, लेकिन मोहर्रम के दौरान जुलूस की 400 साल पुरानी परंपरा को अनुमति देने के लिए इसे गुरुवार और 26 जुलाई को फिर से खोला जाएगा।

दो जुलूस गेट से गुजरेंगे – मुहर्रम 1 (गुरुवार) को शाही जरी का जुलूस और मोहर्रम 7 (26 जुलाई) को जनाब-ए-कासिम की महादी। गुरुवार से इस्लामिक महीना मोहर्रम शुरू हो जाएगा।

शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास के मुताबिक, मंगलवार को इस्लामिक महीने मुहर्रम का चांद नजर नहीं आया। इसलिए, ज़िहाज़ा का महीना बुधवार को समाप्त होगा और मुहर्रम का पहला दिन गुरुवार को होगा। इमाम ईदगाह मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यौम-ए-आशुरा, जिस दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे वह 29 जुलाई को होगा।

Post Top Ad