लखनऊ के दुबग्गा मंडी परिषद में 75 रुपए किलो टमाटर बेचा जा रहा है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 8, 2023

लखनऊ के दुबग्गा मंडी परिषद में 75 रुपए किलो टमाटर बेचा जा रहा है


लखनऊ : (मानवी मीडियालोगों की सुविधाओं के लिए लखनऊ मंडी परिषद सस्ते दाम में टमाटर बेच रहा है।
 ऐसे में 150 रुपए प्रति किलो वाला टमाटर अब महज 75 रुपए किलो के हिसाब से खरीदा जा सकता है। दरअसल, मंडी परिषद ने सभी जिलों में टमाटर का स्टॉल लगाना शुरू कर दिया है। इसमें उस जिले के होल सेल रेट के हिसाब से टमाटर बेचा जा रहा है। इसमें प्रति व्यक्ति को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है।

दुबग्गा मंडी परिषद के इंस्पेक्टर जेबी सिंह ने बताया कि उनके यहां सबसे अच्छा टमाटर 75 रुपए किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। साप्ताहिक अवकाश वाले दिन को छोड़ दिया जाए तो प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे खरीदारी का मौका है। उन्होंने बताया यह रेट बदल सकता है। हालांकि रेट होल सेल के हिसाब से ही होगा।

मंडी में आढ़ती किसी बाहरी व्यक्ति को पांच या 10 किलो से कम माल नहीं देता है। ऐसे में जो कस्टमर एक या दो किलो माल खरीदते हैं उनको ध्यान में रखते हुए यह स्टॉल लगाया गया है। 

लखनऊ में दुबग्गा के अलावा सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी में भी ऐसा स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश कम होने के बाद रेट में कमी आ सकती है। अभी काफी ज्यादा बारिश होने की वजह से बाहर से माल आने में परेशानी हो रही है।

Post Top Ad