नई दिल्ली (मानवी मीडिया): ’72 हूरें’ काफी चर्चा में रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया, लेकिन 7 जुलाई को जब ’72 हूरें’ थिएटर्स में रिलीज हुई, तो दर्शकों का उत्साह उम्मीद के मुताबिक नजर नहीं आया। ’72 हूरें’ के रिलीज होने से पहले काफी हंगामा भी हुआ और वहीं रिलीज होने के बाद की बात करें पहले दिन ही फिल्म दम तोड़ दिया। रिलीज होने के 2 दिन बाद भी फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। विवादों में घिरे रहने के बावजूद ‘द करेल स्टोरी’ को अच्छा रिस्पांस मिला था। वहीं, संजय पूरन चौहान के ये फिल्म ने 2 दिन में ही ठंडी पड़ गई।
’72 हूरें’ को लेकर शुरू से हंगामा हो रहा था। वहीं रिलीज होने के बाद ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ ध्यान दें तो फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 35 लाख रुपये रही, यानी पहले दिन फिल्म 50 लाख के आंकड़े को भी नहीं छू पाई और 35 लाख पर दम तोड़ दिया। वहीं, अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया था, दर्शकों का भी मिलाजुला रिस्पॉन्स सामने आया था। ’72 हूरें’ के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म 45 लाख रुपये तक की कमा सकी। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 80 लाख रुपये ही हुआ।
क्या है ’72 हूरें’ की कहानी?
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि आतंकवादी बनने के लिए लालच लेकर सुसाइड बॉम्बर्स तैयार किए जाते हैं। जिससे वो आतंकवादी बनने के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही ऐसे दो आतंकवादियों की कहानी को दिखाया गया है, जिसने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर बम धमाके करने के बाद 72 हूरों को पाने के लिए खुद को भी कुर्बान कर दिया। आत्मघाती हमले में मरने वाले आतंकियों को पहले ही बता दिया जाता है कि शहादत देने वालों का जन्नत में 72 हूरें इंतजार करती हैं। फिल्म में आतंकवादी बनने के रास्ते को अलग-अलग कोण से दिखाया गया है।