कौशाम्बी सांसद ने 70 रुपये किलो बेचे टमाटर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 22, 2023

कौशाम्बी सांसद ने 70 रुपये किलो बेचे टमाटर


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया)  टमाटर के भाव इनदिनों आसमान छू रहे हैं. कई जगहों पर इसकी कीमत 300 के पार चली गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर ने सस्ते टमाटरों की दुकान लगा दी. बड़ी संख्या में लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं. 

बढ़ते टमाटर के दाम की वजह से आम आदमी की जेब पर आर्थिक असर पड़ा है और घर का बजट बिगड़ गया है. जिस घर में टमाटर पहले 2 किलो से 3 किलो खरीदता जाता था वहां अब एक पाव टमाटर खरीदना भी भारी पड़ रहा है.

बता दें कि आम आदमी को इस बढ़ते टमाटर के दामों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने नेफेड योजना के तहत ₹70 किलो के हिसाब से टमाटर बेचने की शुरुआत की है, जिसकी औपचारिक शुरुआत प्रयागराज के मुंडेरा मंडी से की गई. 

मुड़ेरा मंडी से रवाना की गई टमाटर से लदे  6 गाड़ियों को प्रयागराज और कौशांबी के अलग-अलग मोहल्लों में लेकर जाया जा रहा है. बता दें कि 70 रुपए किलो वाले टमाटर की गाड़ियां जहां भी रुकीं वहीं पर खरीदने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Post Top Ad