गोरखपुर : (मानवी मीडिया) रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने की कवायद जोर शोर से हो रही है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन को विकसित करने की तैयारी है. 7 जुलाई को पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का मंसूबा है. पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.
विकसित होने के बाद रेलवे स्टेशन पर रूफ प्लाजा में फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों को खेलने की जगह और स्थानीय उत्पादों की दुकानें होंगी. रेलवे स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा, रेस्टोंरेंट, कामर्शियल कॉप्लेक्स समेत तमाम हाईटेक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.