6 लाख से अधिक की ड्रग्स के 04 व्यक्ति को UPSTF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 23, 2023

6 लाख से अधिक की ड्रग्स के 04 व्यक्ति को UPSTF ने किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स का कारोबार करने वाले 04 व्यक्ति गिरफ्तार, नकद रूपये 6,57,000/- (छः लाख सत्तावन हजार रूपये), 01 अदद कार आदि बरामद।*

दिनांक-23-07-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकद रूपये 6,57,000/- (छः लाख सत्तावन हजार रूपये) 01 अदद कार 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

------------------------------

1- तरून पुत्र सुशील कुमार अवस्थी निवासी मोती महल स्वीट हाउस के पास तेज कुमार प्लाजा थाना हजरतगंज लखनऊ।

2- पंकज सोनकर पुत्र प्रदीप सोनकर निवासी कैसरबाग कोतवाली के पीछे थाना कोतवाली कैसरबाग लखनऊ।

3- अजमल हुसैन पुत्र गुलाम रसूल निवासी विजयखण्ड ग्राम उजरियांव थाना गोमतीनगर लखनऊ।

4- स्वास्तिका पुत्री बीर बहादुर नि0 मनकामेश्वर मंदिर के पीछे थाना हसनगंज लखनऊ। 

*बरामदगीः

----------

1- 06 अदद मोबाइल फोन

2- 02 अदद घड़ी

3- 01 अदद कार नं0-डी0एल0-03सी-3384,

4- रू0-6,57,000/- नकद

*गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः*

-------------------------------------

दिनांक-23.07.2023 समय 02ः30 बजे रात्रि एस0वी0जी0 गेस्ट इन थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ।

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो व कुछ फोटो वायरल हो रहा था। उक्त वीडियो में दिनांक-16.07.2023 पड़ा हुआ था। वीडियो में कुछ लड़के व एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटो की गिनती कर रहे हैं तथा नजदीक में ही शराब की बोतलेे व हुक्का रखा हुआ है, जिसके संबंध में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। दिनांक-22.07.2023 को उक्त वायरल वीडियोे की जमीनी जानकारी हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज मिश्रा, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार एवं आरक्षी प्रदीप चौधरी की एक टीम अम्बेडकर पार्क चौराहे के पास मौजूद थे, उसी समय विश्वसनीय सूत्र से ज्ञात हआ कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियोे में हुक्का पीते हुये जो लड़का एवं नोटो की गिनती करती हुई लड़की दिखाई दे रहे है वह दोनों अपने कुछ साथियों के साथ ‘‘एस0वी0जी0 गेस्ट इन’’ होटल में रूके हुये हैं। यह लोग नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त भी करते हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर को अवगत कराते हुये थाना गोमतीनगर लखनऊ से उ0नि0 श्री हरिनाथ सिंह, महिला आरक्षी सोनम कुमारी को साथ लेकर एसटीएफ टीम द्वारा एस0वी0जी0 गेस्ट इन होटल से उपरोक्त चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में हम लोग भी उसका साथ देते है। दिनांक 16-07-2023 को आर्यन व लकी ने होटल राजधानी में कमरा नं0-104 बुक कराया था और हम लोगों को भी होटल में बुलाया था, जिस पर हम लोग राजधानी होटल गये और वहां पर आर्यन व लकी द्वारा इस अवैध कारोबार से लाये गये पैसों की गिनती एवं हुक्का/शराब की पार्टी कर रहे थे, उसी समय वीडियो बनाया गया था, जिसे आर्यन ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आर्यन ने सात लाख रूपये एवं मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और इसी पैसे से ठहरने व खाने-पीने में खर्च करना। जब मैं बतांऊगा तब हिसाब-किताब कर बचा हुआ पैसा लेकर वापस आ जाना। तभी से हम लोग इन्हीं पैसों से (बरामद) जगह बदल-बदलकर इधर-ऊधर छिपकर रहते है। 

  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0ः 446/23 धारा 27ए/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

-----

Post Top Ad