दरअसल, नागपुर के कारोबारी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में करीब 58 करोड़ रुपये गंवाने के बाद साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने गोंदिया में आरोपी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर से 4 किलो सोना, 200 किलो चांदी समेत 17 करोड़ कैश बरामद हुआ। इसमें से अधिकांश सोना बिस्किट के रूप में है।
महाराष्ट्र (मानवी मीडिया): महाराष्ट्र के गोंदिया में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने नागपुर के कारोबारी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच देकर उससे 58 करोड़ रुपये की ठग कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। नागपुर सीपी अमितेश कुमार के मुताबिक आरोपी घर से फरार है। पुलिस ने काका चौक के रहने वाले आरोपी सट्टेबाज के घर पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लगभग चार किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी जब्त कर ली है।