लखनऊ : (मानवी मीडिया) बीजों की बिक्री में मिल रही शिकायतों पर कृषि विभाग ने 36 दुकानों पर छापा मारा। जहां गड़बड़ी की आशंका पर 17 नमूने लिए। एक विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में टीम बनाकर बीज दुकानों व गोदामों पर छापेमारी की गई। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने टीम के साथ थाेक व फुटकर 36 दुकानों पर छापा मारा। दुकान के साथ गोदाम पर बिक्री व स्टॉक चेक किया और अभिलेखों से मिलान किया।
किसानों से दाम व रसीद की जानकारी की। जांच के दौरान गड़बड़ी की आशंका पर 17 बीज के नमूने लिए गए। वहीं, एक दुकान पर अभिलेख अधूरे मिले। इससे बिक्री की स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी। ऐसे में जिला कृषि अधिकारी ने विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बना कंट्रोल रूम, करें शिकायत
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की परेशानियों को देखते हुए विकास भवन स्थित कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां, खाद व बीजों में ओवररेटिंग, बिक्री करना, कालाबाजारी, जमाखोरी जैसी शिकायत 8840135218 या फिर जिला कृषि अधिकारी के सरकारी नंबर 7839882167 पर किसान कर सकते हैं।