लखनऊ : (मानवी मीडिया) सीतापुर से आने वाले ट्रैफिक के साथ ही आइआइएम से मडियांव के बीच सफर करने वाले पांच लाख से अधिक लोगों को कल बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर आईआईएम क्रासिंग पर 4-लेन एलीवेटेड कॉरिडोर तैयार हो गया है जिसका सोमवार को लोर्कापण किया जायेगा ।
3300 करोड़ से अधिक के निवेश से दो राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजनाओं का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आईआईएम रोड पर लोकार्पण किया जायेगा। इसमे राष्ट्रीय राजमार्ग-34 अलीगढ़-कानपुर राजमार्ग के नवीगंज से मित्रसेनपुर 71 किमी चार लेन चौड़ीकरण है जो 3260 करोड़ की लागत से बनी है।
दूसरी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 लखनऊ सीतापुर के मड़ियाव आईआईएम क्रासिंग पर नवनिर्मित चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर है,यह एलीवेटेड कारिडोर करीब 2 किमी.लंबा है जिसकी लागत 80 करोड़ है।
रक्षामंत्री एलीवेटेड कारिडोर को राजधानी की जनता को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल डा वीके सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, राज्य सभा के सदस्य डा सुधांशु त्रिवेदी,डा अशोक वाजपेयी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक, प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद,राज्यमंत्री असीम अरुण,सांसद सुब्रत पाठक मौजूद रहेंगे ।