लखनऊ: (मानवी मीडिया)31 जुलाई 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 11 कम्पनियाँ, जे0सी0बी0 इण्डिया प्रा0 लि0, जयपुर, राजस्थान, रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0, लखनऊ, फेनिक्स, अहमदाबाद गुजरात, जय भारत मारूति, गुजरात, जमोटो, लखनऊ, श्रीराम लाईफ इन्श्योरेन्स, लखनऊ, एल0आर0पी0, नोयेडा, पेटीएम सर्विस प्रा0 लि0, लखनऊ, न्यू ऐलनबेरी, वर्क, हरियाणा, जस्ट डायल प्रा0 लि0, लखनऊ एवं रेमण्ड, बैंगलोर द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि 11 कम्पनियों में जो अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण हो तथा आयुसीमा 18 से 35 वर्ष हो वे रोजगार में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। चयनित युवाओं को वेतन 7700 से 30000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जाएगी। मेले में पुरूष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा कुल 1700 पदों पर चयन किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।