इस गांव में होती है 30 लाख सांपों की खेती - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 21, 2023

इस गांव में होती है 30 लाख सांपों की खेती


(
मानवी मीडिया) : 
बारिश के सीजन में कीट-पतंगों की संख्‍या बढ़ जाती है. कई तरह के जहरीले जीव-जंतु भी नजर आने लगते हैं. खासकर, सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. भारत में सांपों की दर्जनों प्रजातियां मिलती हैं, जिनमें से कुछ को संरक्षित भी किया जा रहा है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां सांपों की खेती की जाती है. जी हां, आपने सही सुना है जैसे जानवरों को पाला जाता है और उनकी देखभाल की जाती है, वैसे ही वहां सांपों को पाला-पोषा जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि वहां सांपों की खेती की जाती है.

हम बात कर रहे हैं चीन के एक गांव जिसिकियाओ की. जहां पर किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं. बताया जाता है कि जिसिकियाओ में हर साल 30 लाख से ज्यादा सांप पैदा किए जाते हैं. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां सांपों को पैदा करने के अलग-अलग उद्देश्य और कारण हैं. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सांपों से बनने वाली जड़ी-बूटी से कई तरह की बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है. सांप से भी कई तरह के इलाज किए जाते हैं. सांपों से स्किन डिसीज का इलाज होता है, साथ ही कैंसर में भी सांपों के अंग का इस्तेमाल किया जाने लगा है.

Post Top Ad