दिल्ली : (मानवी मीडिया) विज्ञान भवन में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक हुई. जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक के दौरान सिनेमाघरों में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों पर GST में कटौती करने पर सहमति बनी है.
वहीं, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, हॉर्स रेसिंग अब महंगा हो जाएगा. इन पर 28 प्रतिशत GST लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही काउंसिल की बैठक में GST ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी मिली है. इसके अलावा कोलकाता में जीएसटी ट्रिब्यूनल के दो बेंच बनने पर सहमति हुई है. बैठक में फिटमेंट पैनल के सभी सुझावों को मंजूर कर लिये गए हैं.
दवाओं पर राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली डाइनुटक्सिमैब दवा और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले विशेष चिकित्सकीय खाद्य उत्पाद (FSMP) के आयात पर जीएसटी से राहत देने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ को जुआ और सट्टे की तरह कार्रवाई के लायक न माने जाने के लिए जीएसटी कानून में जरूरी बदलाव किए जाएंगे.