उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) के 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारी अगले महीने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर बन जाएंगे। अगले महीने की 21 तारीख को लखनऊ के लोकभवन में सुबह 10.30 पर डीपीसी होनी है जिसमें राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक (कार्यवाहक) विजय कुमार और भारत सरकार के गृह मंत्रालय से आए अफसर शामिल होंगे।
कुल 28 पदों के लिए डीपीसी होनी है लेकिन दो अफसरों का लिफाफा बंद होने की वजह से सिर्फ 26 पदों के लिए ही डीपीसी में विचार विमर्श होगा। कुल 26 पदों में 1993 बैच के 16 अफसर और 1994 बैच के 10 अफसर शामिल हैं। डीपीसी में सभी अफसरों का सर्विस रिकार्ड देखने के बाद उनकी फाइल केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजी जाएगी।
अनुमोदन के बाद वहां से राज्य के गृह विभाग में भेजी जाएगी फिर मुख्यमंत्री के साइन करवा कर पुलिस महानिदेशक के आफिस में फाइल जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लग जाता है।