गोरखपुर (मानवी मीडिया): रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व में चलाई गई 05011/05012 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 20 जुलाई,2023 को गोरखपुर से एवं 21 जुलाई,2023 को ढेहर का बालाजी से 01 फेरे के लिये बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05011 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 20 जुलाई, 2023 को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 12.10 बजे, बस्ती से 12.43 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोमतीनगर से 16.45 बजे, ऐषबाग से 17.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.20 बजे, इटावा से 20.47 बजे, शमषाबाद टाउन से 22.22 बजे, आगरा कैंट से 23.25 बजे, अछनेरा से 23.57 बजे, दूसरे दिन भरतपुर से 00.25 बजे, बांदीकुई से 02.10 बजे, दौसा से 02.34 बजे तथा जयपुर से 03.55 बजे छूटकर ढेहर का बालाजी 04.20 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05012 ढेहर का बालाजी-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 21 जुलाई, 2023 को ढेहर का बालाजी से 09.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 09.50 बजे, दौसा से 10.37 बजे, बांदीकुई से 11.35 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, अछनेरा से 13.12 बजे, आगरा कैंट से 14.10 बजे, शमषाबाद टाउन से 14.30 बजे, इटावा से 16.45 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19.35 बजे, ऐषबाग से 22.20 बजे, गोमतीनगर से 22.52 बजे, बाराबंकी से 23.17 बजे दूसरे दिन गोण्डा से 00.45 बजे, बस्ती से 02.30 बजे तथा खलीलाबाद से 03.12 बजे छूटकर गोरखपुर 04.15 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचांें सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।