लखनऊ : (मानवी मीडिया) 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने यूथ फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के नए अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है ।समाजवादी पार्टी ने चारों यूथ फ्रंटल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्षों के नाम आज घोषित किए हैं इनमें समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद को बनाया गया है,
वहीं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह को बनाया गया है । जबकि समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव को बनाया गया है हालांकि पहले प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे।
वहीं समाजवादी छात्र सभा का अध्यक्ष डॉक्टर इमरान को बनाया गया है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज इन नामों की घोषणा की है। इन नामों की घोषणा के साथ ही समाजवादी पार्टी की 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति रहेगी उसकी भी झलक देखने को मिल गई है ।
क्योंकि जिस तरह से मुस्लिम और यादव समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए लोगों की नियुक्ति की गई है उससे साफ है कि 2024 में समाजवादी पार्टी का फोकस एक बार फिर अपने इस कोर वोट बैंक पर रहने वाला है।
वहीं अगर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष की बात करें तो अरविंद गिरी को रिपीट किया गया है लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर रामकरण निर्मल को भी सपा ने रिपीट किया है । वहीं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अनीस राजा को भी रिपीट किया गया है । जबकि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष रहे दिग्विजय सिंह देव को हटाकर अब विनीत कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।