लखनऊ : (मानवी मीडिया) महज 11 हजार 25 रूपये तनख्वाह है। उसमें से भी कट कर खाते में आते हैं 9 हजार 6 सौ रूपये मात्र, लेकिन इस बार वेतन के तौर पर जो पैसा मिला है वह और भी कम है। वेतन से पैस काट लिये हैं एजेंसी ने बिना कारण बताये। यह कहना है
लोहिया संस्थान की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले गार्डों का। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने वेतन के रूप में केवल 8 हजार 131 रूपये ही दिये हैं। करीब 1469 रूपये काट लिये। यह रूपये करीब 199 गार्डों के तनख्वाह में से काटे गये हैं। जिसके बाद गार्डों ने इसकी शिकायत लोहिया संस्थान प्रशासन से की है। वहीं लोहिया संस्थान प्रशासन ने जल्द ही गार्डों के कटे हुये पैसे दिलाने की बात कही है।
दरअसल पूरा मामला लोहिया संस्थान की आउटसोर्सिंग एजेंसी प्रिंसिपल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है। लोहिया संस्थान में प्रिंसिपल सिक्योरिटी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से गार्ड तैनात कर रखे हैं। इन्हीं गार्डों को जो वेतन इस महिने में मिला है। उसमें से 1400 से अधिक रूपये काट लिये गये हैं।
इसी बात से गार्ड आक्रोशित हो उठे। गार्डों रूपये काटे जाने की वजह जानना चाहते थे। उन्होंने इस बात की शिकायत लोहिया संस्थान प्रशासन से की। लोहिया संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक गार्डों की समस्या सुनी गई है। जल्द ही कटे हुये रूपये उन्हें दिला दिये जायेंगे। हालांकि अभी भी गार्डों के रूपये काटे जाने की वजह साफ नहीं हो पाई है।