मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 19 मौतें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 10, 2023

मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 19 मौतें


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया इन दिनों देशभर में रही मूसलाधार बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं उत्तर भारत में भूस्खलन और बारिश जनित अलग-अलग घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी दिल्ली में सोमवार 10 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें बीते 24 घटें के दौरान हुई बारिश में 15 इमारतें ढह गई है। 

वहीं गाजियाबाद, दिल्ली में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गुरुग्राम में भी बारिश के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए पांच जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। वहीं उत्तरकाशी और देहरादून में 10 जुलाई , ऊधमसिंह नगर में 10 और  11 जुलाई, अल्मोड़ा में तीन दिन 10 से 12 जुलाई और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

Post Top Ad