लखनऊ में हुआ गोयल इंस्टीट्यूट का 16वां स्थापना दिवस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 4, 2023

लखनऊ में हुआ गोयल इंस्टीट्यूट का 16वां स्थापना दिवस


लखनऊ (मानवी मीडियामंगलवार को गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चीफ गेस्ट रहीं। उन्होंने गोयल ग्रुप के चेयरमैन इं. महेश कुमार अग्रवाल के पिता, रामजी लाल अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण किया। 

साथ ही पौधारोपण के साथ आंगनबाड़ी सदस्यों को किट का वितरण भी किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों से अपील की। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है। 

तो उन्हें संकल्प लेना होगा कि महज कैंपस तक ही सीमित न रहें। वो गांवो, कस्बों तक जाकर इंटर कॉलेज को बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें।

छठी क्लास से ही बच्चों को उद्योगों की जानकारी देनी होगी

राज्यपाल ने शिक्षा में परिवर्तन पर भी बात की। उन्होंने कहा– “छठी क्लास से ही बच्चों को उद्योगों की जानकारी देनी होगी। जिससे इंटर आते–आते टीचर बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक तैयार कर सकें। 

वरना काफी बच्चे बिना रुचि के सब्जेक्ट ले लेते हैं। जिससे मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाते”। इसके अलावा उन्होंने कुलपतियों से अपील करी कि हर विश्विद्यालय और महाविद्यालय में ड्रेस कोड और प्रार्थना जरूर होनी चाहिए।

Post Top Ad