ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर ठगी करने वाले 04 शातिर गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 25, 2023

ज्वैलरी को शुद्धीकरण करने के नाम पर ठगी करने वाले 04 शातिर गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर पहनी हुई ज्वैलरी को

शुद्धीकरण करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से धोखे से रुपये व जेवर की टप्पेबाजी / ठगी करने वाले 04 शातिर

टप्पेबाज / ठग गिरफ्तार, टप्पेबाजी/ ठगी के कीमती जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो(सा) बरामद ।

कार्यवाही:-

एस0बी0 शिरडकर , पुलिस आयुक्त, लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर टप्पेबाजो / अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से जेवर व रुपये बरामद किये गये। पकड़े गये अभियुक्तों का चिकित्सीय विधिक परीक्षण कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 13.07.2023 को वादिनी मुकदमा की तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर प्र.सू.रि. संख्या 0368/2023 धारा 379/420 भादवि का अपराध पंजीकृत हुआ। अभियोग में वादिनी ने अभियुक्तों द्वारा तांत्रिक विद्या का प्रयोग कर धोखे से उनके जेवर उतरवाकर लेकर फरार हो जाने के आरोप अंकित कराये। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए व उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश निर्देश के अनुपालन में थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम के उ.नि. शिवम कुमार व अन्य पुलिस टीम द्वारा द्वारा इलेक्ट्रानिक वैज्ञानिक व जमीनी सूचनाओं के अथक प्रयासों से 04 शातिर अभियुक्तों इरशाद, शाहिद, महबूब, हबीब उपरोक्त को बासमंडी के पास से थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से दिनांक 25.07.2023 को समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 अदद चैन पीली धातु की, 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद लॉकेट पीली धातु, 02 अदद कान के टॉप्स पीली धातु, 2000/- रुपये नगद, 04 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा इसी प्रकार से थाना क्षेत्र चिनहट में उक्त अभियुक्तों द्वारा घटना कारित की गयी थी। जिसके क्रम में थाना चिनहट पर प्र.सू.रि. संख्या-0294/2023 धारा-379/406/420/411 भादवि पंजीकृत है। अपराध का तरीका व व्यवसाय:-

पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों पर नजर रखते हैं फिर मौका देखकर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को तांत्रिक विद्या में फंसाकर बेईमानी से उनका जेवर उतरवा लेते हैं तथा उनको कागज या पन्नी में कंकड़ / गिट्टी अथवा कूड़ा-कबाड़ा भरकर दे देते हैं जिसे सस्ते दाम पर बेचकर मिले पैसों से अपना शौक पूरा करते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के सम्बन्ध में अन्य थाने / इकाई / जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। / (बेरोजगार)

अभियुक्तों का विवरण:- 1. इरशाद पुत्र अहमद अली निवासी असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, उम्र करीब 32 वर्ष,

2. शाहिद अहमद पुत्र हबीब अली निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र 26 वर्ष, 3. हबीब अहमद पुत्र शम्सुद्दीन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर हालपता- कौपा किरपाली गुलरभोज थाना गदरपुर

जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र करीब 36 वर्ष 4. महबूब पुत्र छोटे राणा निवासी ठंडा नाला गुलर भोज थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, उम्र करीब 22 वर्ष,

 गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-

1. प्र. सू. रि. संख्या 0368/2023 धारा 379/420/411 भादवि थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ 2. प्र. सू.रि. संख्या 0294/2023 धारा 379/406/420/411 भादवि चिनहट, लखनऊ अभियुक्त इरशाद पुत्र अहमद का आपराधिक इतिहास:-

1. प्र. सू. रि. संख्या 0447/2018 धारा 420 भादवि थाना मझोला, मुरादाबाद 2. प्र.सू.रि. संख्या 0027/2016 धारा 406/420 भादवि, थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद

3. प्र.सू.रि. संख्या 0129/2016 धारा 380/411 भादवि, थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद

4. प्र.सू.रि. संख्या 0240/2016 धारा 398/401 भादवि थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद

5. प्र.सू.रि. संख्या 0241/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद 6. प्र.सू.रि. संख्या 0223/2021 धारा 392/411 भादवि थाना किठौर, मेरठ

अभियुक्त हबीब पुत्र शम्सुद्दीन का आपराधिक इतिहास- 1. प्र. सू.रि. संख्या 0277/2018 धारा 411/420 भादवि थाना मझोला, मुरादाबाद 2. प्र. सू.रि. संख्या 0447/2018 धारा 420 भादवि थाना मझोला, मुरादाबाद

बरामदगी का विवरण:-

> 01 अदद चैन पीली धातु की,

> 02 अदद अंगूठी पीली धातु,

> 01 अदद लॉकेट पीली धातु,

>02 अदद कान के टॉप्स पीली धातु,

> 2000/- रुपये नगद,

> 04 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन,

> घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0, यूके06 एएस 0710 स्प्लेण्डर व यूके 06 बीबी 6096 टीवीएस (207 एमबी एक्ट में सीज) गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम का विवरण

1. उ.नि. शिवम कुमार, क्राइम टीम, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ

2. उ.नि. अमरीश कुमार, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ

3. हे0का0 संदीप जायसवाल, क्राइम टीम, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ।

4. हे0का0 अखिलेश यादव, क्राइम टीम, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ।

5. का, अभिषेक कुमार, क्राइम टीम, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ

6. का) तरुण कुमार, थाना विभूतिखण्ड, क्राइम टीम, लखनऊ।

डीसीपी (पूर्वी) की क्राइम टीम/ सर्विलांस टीम

1. हे. कां. मनोज सिंह, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

2. हे. कां. परशुराम, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

3. कां. रिंकू कुमार, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

4. कां. राहुल पाण्डेय, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

5. कां. विशाल चौधरी, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

6. कां. हितेश चौधरी, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

7. कां. सचिन तोमर, श्रीमान डीसीपी पूर्वी, क्राइम टीम, लखनऊ।

Post Top Ad