अवैध शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले 04 अभियुक्तों को UPSTF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 26, 2023

अवैध शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले 04 अभियुक्तों को UPSTF ने किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद गाजियाबाद के थाना मधुवन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के मशीनरी पार्ट बनाने की आड़ में अवैध शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।*

  दिनांक 25-07-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद गाजियाबाद के थाना मधुवन बापूधाम क्षेत्र से अवैध शस्त्र एवं अवैध शस्त्र तैयार करने के उपकरण सहित 04 सदस्यों को अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. शाहफहद पुत्र नसीम अहमद नि0 म0नं0 4 गली नं0-6, रफीक कालोनी, डासना थाना वेवसिटी ,जनपद गजियाबाद।

2. शादिक पुत्र नासिर नि0 दीनदायालपुरी, थाना नन्दग्राम, जनपद गाजियाबाद।

3. शिवम पुत्र नेपाल सिंह नि0 आलमपुर, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ। 

4. जावेद पुत्र सलीम नि0 म0नं0 57 मयूर बिहार डासना, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद।

*बरामदगीः

1- 01 अदद पिस्टल .30 बोर

2- 01 अदद पिस्टल .32 बोर

3- 12 अदद पिस्टल अधबनी .30 बोर

4- 07 अदद जिन्दा कारतूस .30 बोर

5- 01 अदद खोखा कारतूस .30 बोर

6- शस्त्र बनाने के समस्त सहवती उपकरण

7- 1,58,000/- रूपये नगद

8- 01 ब्रेजा कार नं0-यूपी-14डीपी-5688

9- 01 अदद मो0सा0 स्पलेण्डर नं0-यूपी-15 डीवाई-3472  

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः

स्थानः-फैक्ट्री एरिया मोरटा, थाना मधुवन बापूधाम, जनपद गाजियाबाद समय-18.00 बजे। दिनांक 25-07-2023 

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के मार्गदर्शन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। 

दिनांक 25-07-2023 को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री सुनील कुमार, उ0नि0 श्री दुर्वेश डबास, उ0नि0 श्री संजय कुमार, हे0कां0 संजय सिंह, हे0कां0 अंकित श्योरान, हे0कां0 वीरबोस एंव हे0कां0 दीपक कुमार की एक टीम अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से थाना गाजियाबाद क्षेत्र में मौजूद थी, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि फैक्ट्री एरिया मोरटा में एक फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाने का काम चल रहा हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पहुॅची। फैक्ट्री के मेन गेट के पास एक सफेद बोर्ड लगा है, जिस पर एसआरएच इण्डिया इंडस्ट्रीज, 696 दिल्ली मेरठ रोड गाजियाबाद लिखा हुआ था। एसटीएफ टीम उक्त फैक्ट्री के अन्दर गयी तो वहॉ पर चारो तरफ खराद की मशीने लगी है तथा मशीन के आस-पास ही पिस्टल के अधवनी ट्रिगर गार्ड व ट्रिगर बने रखे हुए थे जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा वहॉ मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उक्त स्थान से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त शाह फहद ने पूछताछ पर बताया कि उसकी यह फैक्ट्री एस0एच0आर0 इण्डिया इण्डट्रीज के नाम से रजिस्टर्ड है। यहां पर विभिन्न कम्पनी द्वारा दिये गये किसी भी मॉडल के अनुसार मशीनरी पार्ट बनाने का काम किया जाता है। कच्चा माल कम्पनी द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है। डासना का रहने वाला बब्लू ने आज ही 02 पिस्टल तैयार करके देने के लिए यह पैसा (उपरोक्त बरामद) देकर गया है। इस फैक्ट्री की आड़ में पिछले काफी समय से पिस्टल बनाने का काम चल रहा है। जनपद मेरठ, बुलन्दषहर, गाजियाबाद व आस-पास के जनपदों में हम लोग अब तक वह लगभग 70-80 से अधिक पिस्टल तैयार कर बेच चुके है। शाह फहद के पिता द्वारा भी यह काम किया जाता है इसके पिता .30 बोर की पिस्टल 01 लाख रूपये में तथा .315 बोर के तंमचा 4 हजार रूपये में बेचता है। मौके से बरामद 30 बोर के कारतूसों के बारे में बताया कि पिस्टल तैयार करते समय इनकी बोर का नाप लेने व मैगजीन तैयार करते समय यह काम आते है, जिनको उसने शकील उर्फ टोपी से लिया था। शादिक ने बताया कि शाह फहद हमें 8 हजार रूपये महीने के हिसाब से देता है तथा शिवम ने बताया कि उसे शाह फहद 18 हजार रूपये महीना देता है। शाह फहद ने उसे एक पेन ड्राईव दिया है जिसमें पिस्टल व अन्य उपकरण तैयार करने की कमाण्ड है। वह इस पेन डाईव को वीएमसी मशीन में लगाकर पुर्जे तैयार करता है। जावेद उपरेाक्त ने बताया कि वह यहां पर पिस्टल के पार्टस जो उसे शाह फहद उपलब्ध कराता है, को जोडकर पिस्टल व तंमचे तैयार करता है। शाह फहद उसे 01 पिस्टल बनाने की एवज में 5 हजार रूपये तथा 315 बोर का तंमचा बनाने के एवज में 1500 रूपये देता है। तैयार असलहों को शाह फहद सप्लाई करता हैै।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मधुवन बापूधाम, जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 268/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad