मृतक नीलेंद्र तिवारी की उम्र 15 साल और आरोपी की उम्र 13 साल है। शनिवार को दोस्तों ने उनका झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार को क्लास में उनके बीच फिर टकराव हो गया। गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर निवासी जितेंद्र तिवारी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में 15 वर्षीय बेटा नीलेंद्र तिवारी, बेटी राधिका तिवारी, पत्नी पूनम हैं। नीलेंद्र पड़ोस के ही प्रयाग विद्या मंदिर में 10 ए का छात्र था। सुबह करीब 10 बजे नीलेंद्र का अपनी ही कक्षा में पढऩे वाले सहपाठी से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच दूसरे छात्र ने चाकू निकाली और नीलेंद्र के गले पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। एक के बाद एक कई वार होने से नीलेंद्र बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों में उसे मृत करार दिया।
कानपुर (मानवी मीडिया): यहां न्यू आजाद नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक छात्र की कक्षा में ही हत्या कर दी गई। मृतक छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। आरोपी और मृतक छात्र के बीच वारदात से एक दिन पहले किसी लड़क़ी से बातचीत को लेकर लड़ाई हुई थी।