भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व VC ने वर्तमान वीसी सहित कुल सचिव पर लगाए गम्भीर आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 17, 2023

भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व VC ने वर्तमान वीसी सहित कुल सचिव पर लगाए गम्भीर आरोप


लखनऊ :(मानवी मीडियायूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय  एक बार फिर से विवादों के घेरे में है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इस बार ये विश्वविद्यालय (विवि) विद्यार्थियों से सम्बंधित समस्याओं या फिर मेस से जुड़ी किसी बात को लेकर चर्चा में नहीं है, 

बल्कि पूर्व कुलपति और वर्तमान कुलपति के साथ ही कुल सचिव की वजह से विवादों के घेरे में आया है. इस पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर पूर्व कुलपति के आरोपों का खंडन किया गया है. साथ ही उनका वेतन रोके जाने की वजह भी बताई गई है.

माडिया सूत्रों की मानें तो गुरुवार को पूर्व कुलपति प्रो. प्रो. माहरूख मिर्जा को काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वजह सामने आ रही है कि उन्होंने वर्तमान कुलपति पर मनमाने ढंग से उनका वेतन रोकने का आरोप लगाया है. 

इसी कारण उन्होंने प्रशानिक भवन के बाहर धरना दिया. हालांकि बाद में प्रोफेसर को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया. इसी के साथ पुलिस ने उनके वेतन को लेकर हर सम्भव मदद करने की भरोसा भी दिलाया. तो दूसरी ओर पूर्व कुलपति ने इस पूरी समस्या को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है.

पूर्व कुलपति ने कागजों के गायब करने और धन उगाही का लगाया आरोप

मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रो. माहरूख मिर्जा ने उनके ऊपर अनैतिक दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया को जानकारी दी है कि, उन्होंने शासन को एक शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें जांच की मांग के साथ ही कार्रवाई करने के लिए भी लिखा गया है. 

उन्होंने मीडिया को ये भी बताया कि विश्वविद्यालय में नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने कुलसचिव कार्यालय से डी.लिट थेसिस के कागजों के गायब होने का भी गम्भीर आरोप लगाया है. 


इस सम्बंध में उन्होंने बताया है कि, कुछ अधिकारियों का वेतन राज्यपाल के आदेश के बावजूद बायोमैट्रिक उपस्थिति के बगैर निकाला जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने कुलसचिव अजय कृष्ण यादव और विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर धन उगाही का भी आरोप लगाया है. 

वहीं प्रो. माहरूख मिर्जा ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनका वेतन नहीं मिलता तो वह विधानसभा के पास गाँधी प्रतिमा पर एक बड़ा आंदोलन करेगें.

Post Top Ad