लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डीसीएम ट्रक में रखे 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
दिनांक 06-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित डीसीएम ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- रामअषीष यादव पुत्र स्व0 सर्वजीत यादव नि0 ग्राम पोस्ट व थाना नरही, बलिया।
बरामदगीः-
1- 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ब्लू स्टोक व सुपर जुबली स्पेषल ब्राण्ड व्हीस्की कीमत लगभग 25 लाख)
2- 01 अदद डीसीएम ट्रक यूके 04 सीए 1224
3- 01 अदद मोबाईल।
6- नकद 1300/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
तिकोनिया तिराहा थाना क्षेत्र पारा लखनऊ दिनांक 06-06-2023 समय 08.15 बजे प्रातः।
विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री प्रमेष कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 06-06-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ की टीम द्वारा आपराधिक अभिसूचना संकलन किया जा रहा था, इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा डीसीएम ट्रक जिसमें टेण्ट का सामान लोड है उसी ट्रक में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय हेतु लखनऊ के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मु0आ0 सीपी मिश्र, कवीन्द्र साहनी, बरनाम सिंह, मुनेन्द्र सिंह चालक सुरेष की एक टीम उक्त सूचना पर विष्वास कर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान तिकोनिया तिराहा थाना पारा, जनपद लखनऊ के पास उक्त डीसीएम ट्रक को रोककर चेक किया गया, तो उसके अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी, जिस पर उक्त ट्रक को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त रामआषीष यादव द्वारा बताया गया कि यह शराब चण्डीगढ़ (हरियाणा) से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। कन्हैया सिंह नि0 नवादा बलिया ने चण्डीगढ़ से उक्त वाहन में शराब लोड कराया था। सुलतानपुर पहॅुचने पर वहॉ के निवासी पप्पू द्वारा यह बताया जाता कि यह शराब बिहार में कहॉ और किसको देनी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पारा, जनपद-लखनऊ में मु0अ0सं0 157/2023 धारा 62/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।