UPSTF द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली कम्पनी के डायरेक्टर सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 30, 2023

UPSTF द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली कम्पनी के डायरेक्टर सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0 व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से सीमेंट की नकली बोरियां बनाने वाली पियूष पालीटेक्स के डायरेक्टर सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा मे नकली सीमेंट व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से छापी गयी बोरियां बरामद।

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को दिनांकः 30-06-2023 को विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0 व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से सीमेंट की नकली बोरियां बनाने वाली पियूष पालीटेक्स के डायरेक्टर सहित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे नकली सीमेंट व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से छापी गयी लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. सतीष कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 सूरज बली जायसवाल निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर। (डायरेक्टर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0।) 

2. नीरज जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर। (डायरेक्टर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0।)

3. शैलेन्द्र पाठक उर्फ पिंटू पाठक पुत्र हरिषंकर पाठक निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर। (सुपरवाईजर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0।)

4. सतेन्द्र पाठक उर्फ विनय पाठक पुत्र स्व0 घनष्याम पाठक निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर। (सुपरवाईजर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0।)

5. बद्री प्रसाद दूबे उर्फ अफसर दुबे पुत्र स्व0 अंबाचरण दुबे निवासी सिंधवन थाना रामपुर जनपद जौनपुर। ( प्रोपराइटर पियूष पालीटेक्स।) 

*बरामदगी

1. 01 अदद सीपीयू।

2. 08 अदद डाई।

3. 758 बोरी नकली सीमेन्ट।

4. 07 अदद मोबाइल फोन।

6. विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरिंया। ( 22 ब्राण्डों के नाम से लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां।)

7. नकद 40,090/-

*गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः

दिनांक 30.06.2023 समय 01ः30 बजे  सुबह स्थान- वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0 सीमेन्ट फैक्ट्री इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर।

  एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से नकली सीमेंट बनाने वाली व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरियों में भरकर बाजार में बेचने वाले संगठित गिरोह सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में  विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

 अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0, सीमेन्ट फैक्ट्री इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर में मानक के विपरीत सीमेंट बनाकर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के नाम की बोरियां पियूष पालीटेक्स फैक्ट्री इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर में छपवाकर उनमें सीमेंट भरकर उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में कालाबाजारी की जा रही है।

एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गयी। दिनांक 30-06-2023 को समय करीब 01ः30 बजे  सुबह वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0 सीमेन्ट फैक्ट्री इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर से उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरिंया (22 ब्रांडों के नाम से लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां) व 758 बोरी नकली सीमेन्ट बरामद किया गया। उप जिलाधिकारी मडियाहॅू की मौजूदगी में उपरोक्त कम्पनियों को सील किया गया।  

 पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त सतीष जायसवाल (डायरेक्टर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0) व नीरज कुमार जायसवाल (डायरेक्टर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0) ने बताया कि हमलोग 2010 से 2022 तक ईट भट्ठे का व्यवसाय कर रहे थे, अप्रैल 2022 में हमलोग अपना ईंट भट्ठा व लगभग 2 करोड रूपये विनीत कुमार जायसवाल को देकर वी0सी0सी0 हाईटेक सीमेंन्ट प्रा0लि0 को टेकओवर कर लिया। हमलोगों द्वारा षुरू में वीसीसी नाम से सीमेंट बनवायी जाती थी पर मार्केट में सेल बहुत कम होने के कारण हमें नुकसान हो रहा था जिस कारण हमलोग मानक व गुणवत्ता में कमी कराकर सीमेन्ट बनवायी जाती है। जिसको हम लोग विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के नाम की बोरियों (फर्जी व कूटरचित) की तरह की बोरियों की प्रिन्ट बद्री प्रसाद दुबे के प्रिन्टिंग प्रेस पियूष पालीटेक्स से कराकर जेपी, बीसीसी मैहर, मैहर गोल्ड, बिरला, एआई, केएएस, परफेक्ट प्लस, अल्ट्रा सुपर, विरला चैम्पियन, अल्ट्राप्रीमियम, केएएस एसीसी, आदि ब्रांड की बोरियों में भराकर रू 250-270 में ट्रकों के माध्यम से बजारों मे सप्लाई कर अवैध धन अर्जित करते है। रेट कम होने व ब्रांडेड कम्पनियों की बोरियां होने के कारण हमारे पास सीमेंट की डिमांड अधिक मिलती है। इस काम में हमारी मदद शैलेन्द्र पाठक उर्फ पिंटू पाठक, सतेन्द्र पाठक उर्फ विनय पाठक व अलीम अंसारी करते है। यह लोग सीमेंट बनवाने, बोरी प्रिट करवाने व मार्केट में व्यापारियों से नकली सीमेंट का आर्डर लेकर सप्लाई कराने का कार्य करते है। बद्री प्रसाद दुबे (प्रोपराइटर पियूष पालीटेक्स) उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम अपनी प्रिन्टिंग प्रेस में नीरज जायसवाल व सतीष जायसवाल उपरोक्त के कहने पर ही कई कम्पनियों के नाम की फर्जी व कूटरचित प्रिन्ट बोरियों पर प्रिंट कराते है। व कई अन्य लोगों के लिए भी कूटरचित बोरियां प्रिंट कराते हैं। मै बिना किसी अधिकार पत्र के ही बोरियों पर प्रिन्ट कराता हूॅ। बद्रीप्रसाद दुबे द्वारा यह भी बताया गया कि मेरी कम्पनी में काम करने वाले जगदीष पाल भी मेरे साथ इस काम को करने में संलिप्त है।

                उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना रामपुर जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 124/2023 धारा 419/420/467/468/471/465/472/120बी भादवि पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना रामपुर जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad