UPSSSC ने 288 डेंटल हाईजिनिस्ट के लिए मांगे आवेदन पत्र, 30 जून से कर सकते हैं जमा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 17, 2023

UPSSSC ने 288 डेंटल हाईजिनिस्ट के लिए मांगे आवेदन पत्र, 30 जून से कर सकते हैं जमा


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवा को रोजगार और नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। योगी सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में साढ़े पांच लाख सरकारी नौकरी और 12.60 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, महानिदेशक के अंतर्गत दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी विभाग में डेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसमें 264 पदों पर सामान्य चयन और 24 पदों पर विशेष चयन के जरिये भर्ती की जाएगी।

आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क 30 जून से जमा कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। अभ्यर्थी शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है। दंत स्वास्थ्य विज्ञानी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनकी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में प्रतिभाग के लिए केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है।

Post Top Ad