SIT ने 180 लोगों से की पूछताछ, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह होगी पेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 8, 2023

SIT ने 180 लोगों से की पूछताछ, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह होगी पेश


(मानवी मीडियाभारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच चल रही है. जिसमें दिल्ली पुलिस की जांच टीम (SIT) की जांच पूरी होने ही वाली है 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि जांच टीम एसआईटी बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत में पेश करेगी. दरअसल पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है. 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक की अपनी जांच के तहत SIT ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है.

180 लोगों से एसआईटी ने की पूछताछ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं, गवाहों, बृजभूषण सिंह के सहयोगियों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों सहित 180 लोगों से एसआईटी ने अब तक पूछताछ की है. उन्होंने आगे कहा, इन लोगों से शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों और दो एफआईआर में उल्लिखित विशेष घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई थी. 

इसके साथ ही इन लोगों से बृजभूषण के अपने सहकर्मियों और सहयोगियों के प्रति रवैये और महिला पहलवानों के साथ उनके व्यवहार के बारे में भी पूछा गया है.

बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 मामलों से संबंधित जांच रिपोर्ट अब तक एकत्र किए गए जिसे सबूतों के साथ अगले सप्ताह कोर्ट में सौंपी जायेगी. दरअसल  बृजभूषण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनमें एक नाबालिग पहलवान है, 

जिसकी शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. जिसके खिलाफ देश के नामी पहलवान, बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Post Top Ad