लखनऊ : (मानवी मीडिया) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की तरफ से भर्ती मरीजों को आज से करीब 12 दिनो तक जिस मरीज के पास रक्तदाता नहीं होगा। उसे बिना रक्तादाता के भी रक्त उपलब्ध कराया जायेगा।
दरअसल, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की तरफ से रक्तदान पखवाड़ा के अवसर पर आज यानी 14 जून से लेकर आने वाली 26 तारीख तक ओ पॉजिटिव और बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के मरीजों के पास रक्तदाता न होने पर भी उन्हें ब्लड मिल सकेगा।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.तुलिका चन्द्रा ने बताया है कि आज से 26 जून तक मरीजों के हित को देखते हुये आकस्मिक स्थिति में बिना रक्तदाता के भी केजीएमयू समेत अन्य सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया है कि रक्त की उपलब्धता वरिष्ठ चिकित्सक अथवा चीफ रेजीडेंट के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र एवं आपूर्ति पत्र हस्ताक्षरित पूर्ण नाम एवं सील के साथ ही संभव हो सकेगी।